लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही हुई शुरू हो गई है। संसद सत्र का आज 7वां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने देश में कई जगह पर भवन सड़क में गड्ढे और एयरपोर्ट की छत गिरने का मुद्दा सदन में उठाया। इस दौरान में बिहार में लगातार गिर रहे पुलों की भी चर्चा उन्होंने की।
सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई। जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई। राजकोट एयरपोर्ट का छज्जा गिर गया। अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है। राम मंदिर में रिसाव है. मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें हैं। बिहार में तीन नए पुल गिर गए. प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई। एनडीए के कार्यकाल में हुए ये सारे निर्माण ढह गए। उन्होंने कहा कि इनके राज में हर इमारत ढहने का खतरा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में जानकारी लें। देश में अब तक हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला है।
शिवभक्तों का विरोध कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा… राहुल गांधी के बयान पर बोले चिराग पासवान
बता दें कि बिहार में पिछले एक सप्ताह के दौरान छह से ज्यादा पुल-पुलिया गिरे हैं। इतना ही नहीं पुलों के गिरने का अगर पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड देखा जाएगा तो पिछले ढाई साल में दर्जनों ऐसे मामले सामने आए हैं। इसमें कहीं सैंकड़ों करोड़ रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गए तो कहीं कुछ वर्ष पूर्व बने पुल भी धराशायी हो गए। इसमें कुछ पुल ऐसे रहे जिनका निर्माण केंद्र सरकार की ओर से एनएचएआई की देखरेख में हो रहा था। बिहार में पुलों के गिरने की खबरें लगातार राष्ट्रीय सुर्खियां बन रही हैं।