पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक बीमा भारती ने सांसद पप्पू यादव के पूरा समर्थन मिलने का दावा किया है। बीमा भारती ने पप्पू यादव से मिलकर चुनाव में समर्थन करने की मांग की थी। इस बाबत पूछे जाने पर रूपौली के राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि सांसद पप्पू यादव का उन्हें पूरा समर्थन है। 5 तारीख के बाद जब सदन समाप्त होगा तो सांसद पप्पू यादव उनके प्रचार में भी आएंगे और रूपौली विधानसभा क्षेत्र में उनके पक्ष में प्रचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि उसकी जीत पक्की है। उसने क्षेत्र में विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे । 5 जुलाई को तेजस्वी यादव भी रूपौली आएंगे और वह इस इलाके में कैंप करेंगे। इसके अलावा राजद के कई बड़े नेता भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी राजद के टिकट से बीमा भारती चुनाव लड़ी थी। उस दौरान बीमा भारती और पप्पू यादव में जमकर वाक युद्ध चला था।
अयोध्या के सरयू में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लगाई डुबकी, 22 महीने बाद उतारा मुरैठा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती पार्टी से बागी हो गई थीं और उन्होंने आरजेडी का दामन थाम लिया था। वह इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार थीं। जेडीयू से अलग होने के बाद बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी। ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। फिर से बीमा भारती उम्मीदवार हैं। बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से करारी शिकस्त मिली थी।