केंद्र सरकार ने पटना में अनिसाबाद से दीदारगंज तक बनने वाली एलिवेटेड सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर एक हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, जिसके बाद इस योजना को स्वीकृति दी गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पटना को त्वरित गति से डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह एलिवेटेड सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर जाम की गंभीर समस्या के समाधान हेतु बनाई जाएगी। रविशंकर प्रसाद ने नितिन गडकरी को इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही करेगा।
इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आवागमन सुगम हो सकेगा, जहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सड़क के आसपास बड़ी संख्या में स्कूल और आवासीय कॉलोनियां होने के कारण लंबा जाम लगा रहता है। रात में ट्रकों के आवागमन से स्थिति और गंभीर हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड सड़क निर्माण ही एकमात्र विकल्प माना जा रहा है।