बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 रिक्त पदों पर होने वाली परीक्षा, जो पहले पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई थी, उसे दोबारा आयोजित कराने की संभावना है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर परीक्षा आयोजन की व्यवस्था और परीक्षा संयोजक नियुक्त करने के लिए कहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह परीक्षा अब 7 अगस्त से 6 चरणों में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा जिला मुख्यालयों के चिन्हित केंद्रों पर होगी। छह परीक्षा तिथियां 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त निर्धारित की गई हैं। हर दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे खत्म होगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर जल्द ही परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
पिछली बार परीक्षा रद्द होने के बाद से इस बार परीक्षा प्रक्रिया में कड़ाई बरती जा सकती है। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी। परीक्षा केंद्र पर बरते जाने वाले एहतियातों की जानकारी भी अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के साथ दी जाएगी।