औरंगाबाद-हरिहरगंज एनएच 139 पर शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति हल्के घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करमा रोड स्थित वार्ड नं 7 के रामराजनगर मुहल्ला निवासी 60 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रामप्रवेश साहू और उनकी पत्नी शांति देवी सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर पूजा करने जा रहे थे। जैसे ही वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी हरिहरगंज की तरफ से औरंगाबाद जा रही एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामप्रवेश साहू घायल हो गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क पर डिवाइडर और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। हंगामे के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और आवागमन बाधित हो गया।
सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया और आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने हादसे के मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से रामप्रवेश साहू और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक महिला के दो बेटे और एक बेटी हैं।