छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शहीद हो गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज (Inspector General of Police P Sundarraj) ने कहा कि सीआरपीएफ 168 बटालियन का सहायक कमांडेंट बसागुडा थाना क्षेत्र के पुटकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के साथ गोलीबारी के दौरान एक जवान भी घायल हो गया। सहायक कमांडेंट एस.बी. अधिकारियों ने बताया कि गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब 168वीं बटालियन का एक सीआरपीएफ गश्ती दल सड़क खोलने और सैनिटाइजिंग ड्यूटी के लिए निकला था। नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
पिछले साल 26 सितंबर
माओवाद प्रभावित राज्यों में वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने के प्रयास में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 26 सितंबर को माओवादी उग्रवाद का सामना करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा था कि समस्या को एक के भीतर समाप्त किया जा सके। बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए शाह ने उनसे अगले एक साल तक वामपंथी उग्रवाद की समस्या को प्राथमिकता देने का आग्रह किया था ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। शाह ने कहा था कि वामपंथी उग्रवादियों की आय के स्रोतों को बेअसर करना बहुत महत्वपूर्ण है केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों को मिलकर एक व्यवस्था बनाकर इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए।