[Insider Live]: इंस्टाग्राम पर 40 करोड़ फॉलोवर्स वाले पहले शख्स फुलबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बन गए हैं। पुर्तगान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर के फॉलोवर्स के आसपास भी कोई हस्ती नहीं है।
37 साल के हैं रोनाल्डो
क्रिस्टियानी रोनाल्डो ने बीते रविवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया है। इसके बाद ही उनके नाम यह उपलब्धि जुड़ गई है। इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में दूसरे नंबर रियलिटी टीवी स्टार kylie jenner हैं। इनके 309 मिलियन फॉलोवर्स हैं। तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर lionel messi हैं। इनके 306 मिलियन फॉलोवर्स हैं। चौथे नंबर पर अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज हैं, जिनका फॉलोवर्स की संख्या 295 मिलियन है। पांचवें नंबर पर अमेरिकन एक्टर रॉक जॉनसन हैं। इनके 295 मिलिनियन फॉलोवर्स हैं। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली 16वें नंबर पर हैं। इनके 182 मिलिनयन फॉलोवर्स हैं।