पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rupauli By Election) के लिए वोटिंग जारी है। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रुपौली विधानसभा सीट पर एक बजे तक 40% मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं के बाद वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि रुपौली से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल की जीत होगी।
रुपौली उपचुनाव : 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान… बीमा भारती ने वोटिंग से पहले की पूजा
मोतिहारी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के सभी लोग चुनाव जिताने के लिए लगे थे। एनडीए को समाज के सभी वर्ग के लोगों का वोट मिल रहा है। उनसे जब सवाल किया गया कि आखिर आपको चुनाव प्रचार में क्यों नहीं भेजा गया तो कुशवाहा ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है हम नहीं गए तो क्या हुआ अन्य नेता तो गए ही थे प्रचार करने। उन्होंने कहा कि वैसे भी ये उप चुनाव है।