मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज बिहार की जनता को खासकर राजधानी पटना के लोगों को एक नई सौगात दी है। जेपी गंगा पथ का दूसरा फेज बनकर तैयार हो चुका है। इसे कंगन घाट तक आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। CM नीतीश कुमार ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री के अलावा विधानसभा स्पीकर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी मदद से अलग-अलग इलाकों से लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी।
उपमुख्यमंत्री और राज्य सरकार में सड़क एवं निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने मरीन ड्राइव पटना के विस्तार पर बताया कि ये बिहार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तरफ से सबसे बड़ा उपहार है। मरीन ड्राइव की मदद से पटना में एक जगह से दूसरी जगह जाना सुगम होगा। लोगों का समय बचेगा। वहीं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज के उद्घाटन पर कहा कि बहुत अच्छा काम हुआ है, इससे सीधे दीघा पहुंच सकते हैं। यह काम जल्द पूरा होगा। जाम से मुक्ति मिलेगी। यह विकास के लिए अच्छी बात है, नीतीश कुमार का अभिनंदन।
सीएम नीतीश ने मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का किया लोकार्पण… अचानक से छूने लगे इंजीनियर का पैर
बता दें कि जय प्रकाश गंगा पथ बनने की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुई थी। जिसकी कुल लागत 31000 करोड़ रुपये है। जिसका निर्माण आज तक चल रहा है। हालांकि इसका प्रथम फेज दीघा से लेकर पीएमसीएच, दूसरा फेज पीएमसीएच से लेकर गायघाट और तीसर फेज गायघाट से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक बनकर तैयार होने के बाद गाड़िया सरपट भाग रही है।