परिवहन मंत्री शीला मंडल (Shila Mandal) ने उन्नाव बस हादसा पर कहा कि बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवेदना व्यक्त किया है। शीला मंडल ने कहा कि हादसे के बाद जब वजह की जांच की गई तो सामने आया कि बस के कागजात, परमिट नहीं थे। सारी चीजें फेल थी। मैंने कई मौकों पर कहां है कि ओवरटेक से बचे, सावधानी से वाहन चलाएं। दो चार मिनट से कुछ नहीं होता है, लेकिन इससे बड़ी क्षति होती है।
शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है। सरकार पहले से इस पर ध्यान दे रही है। सभी बसों का परमिट हो इस लिए समय समय पर चेकिंग की जाती है। इस संबंध में निरंतर कार्रवाई होती है। कई बसों की परमिट भी रद्द की गई है। बस फिट और फाइन रहे, इसका ध्यान हम लोगों ने पहले से ही रखा हुआ है।
पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा… बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार
बता दें कि उन्नाव में घटित बस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है और ये बस बिना फिटनेस, परमिट के सड़क पर दौड़ रही थीं। 18 यात्रियों की मौत की घटना के बाद शासन हरकत में आ गया। जांच के दौरान पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस यूपी 95 टी 4729 महोबा जिले के एआरटीओ में दर्ज है। इस हादसे के बाद तार जुड़े तो पता चला कि बुन्देलखंड के महोबा से लेकर दिल्ली और बिहार तक बस माफियाओं की तरफ से एक सिंडीकेट बनाकर बसों का संचालन किया जा रहा है।