[Team insider] नक्सली संगठन जेजेएमपी और टीएसपीसी के बीच लगातार विवाद और मुठभेड़ की खबरें सामने आती रही है। हाल ही में लातेहार और पलामू जिला के सीमा पर मुठभेड़ की खबरें सामने आई थी।
वहीं इस बार नक्सली संगठन टीएसपीसी ने जेजेएमपी संगठन के खिलाफ लोगों को गोल बंद होने और इस संगठन का परित्याग करने और गुंडा गिरोह मुक्त क्षेत्र कायम करने को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है और वहीं उन्होंने क्रांतिकारी लाल आधार जनवादी सत्य कायम करने की ओर अग्रसर बड़े को लेकर लोगों से आह्वान किया है।
निजी विवाद के समाधान को लेकर चल रही थी बातचीत
वहीं प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि बीते 8 फरवरी को मनिका थाना में रुक कर दो कि ग्राम वासियों के साथ बैठक कर उनकी निजी विवाद का समस्या का समाधान को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी जेजेएमपी के गुंडा गिरोह के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया गया। जिसमें गिरोह के कमांडर गणेश लोहरा, लवेश गंजू ग्राम, टीएसपीसी संगठन से भगोड़ा सुदेश गंजूर 30 लोग शामिल थे।
जेजेएमपी गिरोह का एक सदस्य घायल
वहीं टीएसपीसी संगठन सदस्यों की जवाबी कार्यवाही में जेजेएमपी गिरोह का एक सदस्य घायल हो गया। जिसमें चंदन उरांव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जो लोहरदगा जिला का रहने वाला है। हम क्षेत्र के तमाम क्रांतिकारी आवाम से आह्वान करते हैं कि टीएसपीसी चोर, लंपट और चरित्रहीन पार्टी का परित्याग करें।