पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव (Rupauli by Eletion) में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह भारी मतो से जीत चुके हैं। शंकर सिंह 8211 वोट से जीत चुके हैं। शंकर सिंह को 67779 वोट मिला। जबकि निकटतम जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 वोट मिला। वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट मिला। जबकि नोटा में 5675 वोट पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के जीत से उनके हजारों समर्थकों में जश्न का माहौल है। पूर्णिया कॉलेज गेट के बाहर उनके सैकड़ो समर्थक जुटे हुए हैं। एक दूसरे को अबीर लगाकर और नारेबाजी कर जश्न मना रहे हैं।
जीत पर शंकर सिंह ने क्या कहा?
वहीं, जीत पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला है और मैं अपना जीवन उनकी सेवा में समर्पित करता हूं। जब तक मैं जीवित रहूंगा, एक सच्चे जनसेवक के रूप में जनता के सुख-दुख में उनकी सेवा करता रहूंगा। शंकर सिंह ने कहा कि वे 30 सालों से जनता के बीच राजनीति नहीं, उनकी सेवा कर रहे हैं। मैं राजनीति नहीं सेवा करता हूं। उन्होंने कहा कि जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता है कि जो प्रखंड हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं वहां बांध बनवाए। इसके साथ ही आवागमन के लिए पुलों का निर्माण और डिग्री कॉलेज की स्थापना।
वहीं, जाति समीकरण से जुड़े हुए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी जाति की राजनीति नहीं की, जमात की राजनीति की। मुझे जीत को लेकर पूरा विश्वास था। छह चक्र तक की मतगणना में भले पीछे था, लेकिन मैं जानता था कि मेरी जीत होगी। पक्ष और विपक्ष द्वारा पूरा जोर लगाए जाने के बाद भी जीत से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पक्ष विपक्ष नहीं होता। इससे कोई लेना-देना नहीं, जनता मेरे लिए सबकुछ है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में कई काम करने हैं। जनता से राय लेकर आगे कुछ फैसला लेंगे।