[Team Insider] छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवेदना व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विट कर शहीद झारखंड के लाल को श्रद्धांजलि दी है।
सीएम ने किया ट्वीट
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में झारखण्ड के लाल, सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की जी के शहीद होने की दुःखद खबर मिली है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
25 फरवरी 2003 में सीआरपीएफ को ज्वाइन किया था
शहीद हुए असिस्टेंट कमाडेंट शांति भूषण तिर्की मूल रूप से सिमडेगा के केसारी गोबरी टोली के निवासी थे। वर्तमान में वे रांची के डिबडीह में रह रहे थे। उनकी पत्नी का नाम पुष्पा तिर्की है। वह अपने पीछे पुत्र अनिकेत और पुत्री अनीशा को छोड़ गये हैं। उन्होंने साइंस में स्नातक किया था। उन्होंने 25 फरवरी 2003 में सीआरपीएफ को ज्वाइन किया था। 4 अगस्त 2018 को असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 168 बटालियन में उनकी पोस्टिंग हुई थी।