योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने अधिकारियों को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोल दिया है। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कुछ अधिकारी अंदर से साइकिल, हाथी और पंजे वाले हैं और ऊपर कमल है। वो मौका पाते ही, डस लेते हैं। संजय निषाद ने बताया कि एक महिला कार्यकर्ता का मेरे कहने के बाद भी उसका घर गिरा दिया गया। वहां जिस प्रधान ने घर गिरवाया, उसने खुद दो एकड़ जमीन कब्जा कर रखा है। संजय निषाद ने कहा कि ऐसे बहुत से अधिकारी है जो इस तरह का कृत्य करते हैं।
सरकारी आवास के नाम पर तेज प्रताप को मिला है खंडहर, निकलते हैं सांप-बिच्छु !
मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि कुछ 2-4% अधिकारियों जो अंदर से हाथी, साइकिल, पंजा हैं और ऊपर से कमल हैं, ऐसे लोग जो उन पार्टियों से प्रेरित हैं, उनके वजह से नुकसान हो रहा है। बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब का घर उजाड़ेंगे और उनके घर पर बुलडोजर चला देंगे तब तो वह हमें राजनीति में उजाड़ेंगा ही। बुलडोजर गरीबों पर चलाने का नुकसान है। ऐसा नहीं होना चाहिए। विकास होना चाहिए लेकिन पहले लोगों को स्थापित कर लें फिर तोड़ा जाए। माहौल तो वैसे ही खराब है अधिकारी उसे और खराब कर रहे हैं।