मढ़ौरा के तालपुरैना चवर में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। युवक गौरा थाना क्षेत्र के अगहरा निवासी 39 वर्षीय सुरेश पंडित है, जिनका शव तालपुरैना चवर से बरामद हुआ है। घटना के बाद मौके पर गौरा थाना, अध्यक्ष बाजीगर कुमार मढ़ौरा थाना,अध्यक्ष मुकेश कुमार, दल बल के साथ व मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, मौके पर पहुंचे।
मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान है। परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक के साथ वो सुबह निकले थे और दिन भर जब घर नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद उनका शव तालपुरैना चवर में मिला, जहां दो युवक शव के आस पास मौजूद थे, जिन्होंने परिजनों को बताया कि वही दोनों युवक द्वारा मारपीट कर शव को पानी फेंका गया है।
फिलहाल परिजनों के बयान पर मृतक के साथ गए युवक की गिरफ्तारी के पुलिस जुट गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि चवर में शराब निर्माण का कार्य होता है। वहीं के कुछ लोगों द्वारा हत्या की गई है, मामले में डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं।