अरमान मालिक और विशाल पांडेय के झगड़े के बाद एक और बड़ा झगड़ा बिग बॉस में देखने को मिला है। अगर रणवीर शौरी बीच में ना आते तो एक और थप्पड़ तो शो में लग ही जाता। हाल में ही विशाल पांडेय और अरमान का झगड़ा हुआ था। अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था, जो काफ़ी वायरल हो रहा था। मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि इधर लव कटारिया और साईं केतन राव एक दूसरे से भिड़ गए। लोगों ने बीचबचाव किया वरना बात बहुत बढ़ जाती।
सब लोग एक साथ बैठे हुए थे। इसी बीच लव कटारिया और साईं में किसी बात को लेकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ी कि साईं ने लव को कुछ ऎसा कहा जो उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने भी साईं को अप्शब्द कह दिए, जिससे साईं गुस्सा हो गए और कटारिया को मारने के लिए उठ गए। पर लोगों ने उन्हें रोका, कृतिका ने समझाया भी की अरमान वाली गलती मत करो। साईं उसके बाद कुर्सी तोड़ते नजर आये।