नेपाल में बारिश कम होने के बाद गंडक नदी में पानी का बहाव कम हो रहा है। हालांकि, नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है, जिससे नदी के किनारे बसे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
धीरे-धीरे पानी कम होने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी निकलना शुरू हो गया है। हालांकि, घरों में घुसा हुआ पानी अब सड़ने लगा है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और कीचड़ जम गई है। इससे लोगों को सफाई करने में काफी परेशानी हो रही है।
कटाव का खतरा बना हुआ, अधिकारी रख रहे हैं पैनी नजर
नदी के जलस्तर में लगातार घटाव के चलते अब तटबंधों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं और इंजीनियरों को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है।
गंगा नदी का उफान बढ़ा रहा मुश्किलें
स्थिति को और जटिल बनाते हुए, गंगा नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने से गंडक नदी का पानी भी रुक रहा है। जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम होने की रफ्तार धीमी हो गई है।
43 गांवों में अभी भी तबाही का मंजर, भारी नुकसान
गंडक नदी की बाढ़ से जिले के छह प्रखंडों के 43 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में रहने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं।