बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) ने कहा जो भी अपराधी घटना को अंजाम देते हैं तो सरकार उनके ऊपर कार्रवाई भी करती है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले का निष्पादन हो गया है। अपराधी सलाखों के पीछे चले गय हैं। दरअसल, जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगा था। इस जनता दरबार में जदयू कोटे के दो मंत्री जनता की फरियाद सुनने के लिए बैठे थे। मंत्री रत्नेश सदा के साथ मंत्री शीला मंडल भी मौजूद थी।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले सम्राट चौधरी… बिहार की भूमि पर ‘INDI’ के लिए कोई स्थान नहीं
शीला मंडल ने भी कहा कि सरकार हर अपराधी को पकड़ने के लिए काम करती है। बिहार में सुशासन की सरकार है और सरकार अपना काम करने पर विश्वास करती है। विपक्ष के लोग सिर्फ दिशाहीन राजनीति करते हैं। तेजस्वी यादव द्वारा राज्य में बड़े अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमजोर बताए जाने पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री को लोग जब-जब कमजोर समझे हैं तब-तब मुख्यमंत्री मजबूती के साथ उभरे हैं। यदि नीतीश कुमार नहीं होते तेजस्वी यादव की पहचान बिहार में नहीं होती।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही वह उपमुख्यमंत्री बने थे। नीतीश कुमार ने साथ छोड़ दिया तो तेजस्वी रोड पर चले आए। तेजस्वी यादव का इकबाल बिहार में खत्म हो चुका है। नीतीश कुमार जो थे वह आज भी है और आगे भी रहेंगे। साल 2025 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर बढ़ेगी और सभी का सुफरा साफ हो जाएगा।