वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की जांच में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, लेकिन पूरी गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार आरोपित मो. कासिम की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर और घटनास्थल के पीछे जंगल-झाड़ की तलाशी ली, लेकिन हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को बिरौल एसडीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर सात दिनों की रिमांड पर लेने की तैयारी की है।
हत्या की रात जीतन सहनी के घर आए 40 लोगों की पहचान करना एक चुनौती बनी हुई है। घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज में करीब 40 लोगों को अंदर जाते हुए देखा गया था। पुलिस अन्य फुटेज की भी जांच कर रही है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि घटना में उसके साथ चार और लोग शामिल थे। डीआईजी बाबू राम ने बताया कि एसआईटी अपने काम पर लगी हुई है और आरोपित के बयान और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी पर काम किया जा रहा है।
अब तक हत्या में प्रयुक्त चाकू नहीं मिल पाया है, जिससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपित के घर और अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। कई अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।