बिहार में कल, 20 जुलाई को विपक्ष द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। विपक्ष के प्रतिरोध मार्च को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बिहार के विपक्षी दल कानून व्यवस्था को लेकर कल प्रतिरोध मार्च निकालने जा रही है जो अपराधियों को संरक्षित करने का काम करते आ रहे हैं, वह आज मार्च निकालने की बात कर रहे हैं।
नीरज कुमार का तंज- ट्विटर पर टाइम पास करते हैं तेजस्वी यादव, अब हैं गुमशुदा…
दिल्ली से पटना पहुंचे नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जब बिहार में सरकार थी। 15 सालों में उनकी सरकार ने एक भी अपराधी को पकड़ नहीं सकी। लालू के समय में सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी। आज बिहार में एनडीए की सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है। हमारी सरकार में घटना घटती है तो अपराधियों को पकड़ कर उन्हें यह सरकार सजा भी दिलवाती है। वहीं नित्यानंद राय ने कहा कि आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन आरजेडी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।