बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक्शन मोड में हैं। कैबिनेट मीटिंग के बाद लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर हाई लेवल समीक्षा बैठक की। मीटिंग में एडीजी, गृह अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव समेत पुलिस के सभी बड़े सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी, एसपी,आईजी, डीआईजी, कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
‘फलस्तीनी झंडा लहराने वाले अपराधी नहीं… भारत भी करता है समर्थन’
हाई लेवल क्राइम मीटिंग में तमाम आलाधिकारी शामिल हुए। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किये। पुलिस अधिकारियों की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि किसी भी हालत में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाईए।
बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने भी 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकाले जाने की घोषणा कर दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज अधिकारीयों के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।