VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की ह’त्या मामले में पुलिस की जांच जारी है। ऐसे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने हत्या’कांड में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सभी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निवासी है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि वारदात में तीनों के संलिप्त होने के प्रमाण मिले हैं।
तीनों की पहचान लहेरी निवासी मुस्तफा का बेटा सितारे(25), ओली का बेटा छोटे लहेरी(22), मो. फारूख का बेटा मो.आजाद शामिल हैं। और दो दिन पहले पुलिस इस मामले में कासिम अंसारी को गिरफ्तार की है। इसे मुख्य आरोपी बताया गया है। अब पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मुकेश सहनी के रिश्तेदार का भी हाथ है। पुलिस उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। इसमें एक-दो परिजन शक के दायरे में हैं। हालांकि, दरभंगा के एसएसपी जगरनाथ रेड्डी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
एसएसपी ने कहा कि फिलहाल पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले पर मुकेश सहनी ने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस जांच में जल्दबाजी न करें। पूरे मामले की सही ढंग से तहकीकात करे। बता दें कि पुलिस ने इस मर्डर केस को लगभग सॉल्व करने का दावा किया था। थ्योरी थी कासिम सूद का पैसा देने में असमर्थ था। इसलिए अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। लेकिन मुकेश सहनी का कहना है कि उनके पिता लोगों की मदद करते थे। सूद की बात को उन्होंने नकार दिया है। मुकेश सहनी ने पुलिसिया जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लेने के बजाय डिटेल्ड तहकीकात करने का आग्रह किया है।
एसएसपी ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए अफजला निवासी मो. काजिम की तरह मो. सितारे उर्फ छेदी और मो. छोटे ने भी जीतन सहनी से सूद में रुपए लिए थे। मो. सितारे ने 20 हजार रुपए सूद में लिए थे। इसके एवज में अपनी पैशन प्रो बाइक और कागजात जीतन के यहां जमानत के तौर पर रखा था, जबकि मो. छोटे छह हजार रुपए लिया था। इसके बदले वह जमीन के कागजात जमानत के तौर पर दिया था। बाइक के साथ उक्त कागज बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मो. आजाद अपने तीनों साथियों का मदद किया था। यह सीसीटीवी के फुटेज से स्पष्ट रूप से प्रतीत हुआ है। वहीं, घटनास्थल वाले घर से 38 पॉलीथिन बरामद किए गए हैं, जो प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि देसी शराब का सेवन कर फेंका गया है। वहीं, घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद मृतक के लकड़ी का लाल रंग का आलमीरा से 23 कागजात जब्त किए गए हैं। इसमें दो जमीन के और शेष दस्तावेज सूदी-ब्याज के लेन देन और गाड़ी से संबंधित है। घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार की बरामदगी का प्रयास जारी है। साथ ही सीसीटीवी के फुटेज से मिले सुराग पर आगे का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है।