पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर शनिवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क के बीचोंबीच फोरलेन के डिवाइडर के लिए रखे गए मिट्टी के ढेर से टक्कर होने के बाद बेगूसराय के डंडारी बीडीओ प्रशांत कुमार की कार सहित कुल 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में बीडीओ, उनकी पत्नी और बच्चे समेत कुल 7 लोग घायल हो गए।
मिट्टी का ढेर फोरलेन के डिवाइडर के निर्माण के लिए रखा गया था। लखीसराय के रहने वाले बीडीओ प्रशांत कुमार अपने परिवार के साथ पटना से बेगूसराय जा रहे थे। मोकामा जीरो माइल ओवरब्रिज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर रखे गए मिट्टी के ढेर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग से जा टकराई और पलट गई।
इस हादसे में बीडीओ दंपत्ति और उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे से पहले ही उसी मिट्टी के ढेर से टकराकर तीन बाइक सवार भी घायल हो चुके थे। पटना से बेगूसराय जा रही एक पिकअप भी मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई, जिसमें चालक घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद एक चाय दुकानदार ने कार का शीशा तोड़कर बीडीओ और उनके परिवार को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद पुलिस ने एक लेन को बंद कर दिया ताकि राहत और बचाव कार्य में दिक्कत न हो। दूसरी लेन से वाहनों का आवागमन चालू रखा गया।