बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का दर्जा नहीं मिलने की खबर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। दिल्ली पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में सरकार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। अब जब केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें।
वहीं लालू यादव ने कहा कि हम तो विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। केंद्र सरकार को बिल्कुल देना पड़ेगा। पीएम ने कहा है कि विपक्ष बोलने नहीं दिया, इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पहले वाला समझ लिए हैं? विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है। इस बार नहीं चलेगा।
कांग्रेस सरकार की सिफारिश मान मोदी सरकार ने बिहार के विशेष राज्य दर्जे वाली मांग ठुकराई
बता दें, लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है।