बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश होने वाले हैं। दरअसल बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बिहार सरकार सदन में 6 विधेयक पेश कर सकती है। इस बार के सत्र में सबसे अहम विधेयक एंटी पेपर लीक बिल है। सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024 नाम दिया गया है।
पेपर लीक करने पर 10 साल जेल से लेकर 1 करोड़ रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। बिल के मुताबिक पेपर लीक को सीरियस क्राइम माना जाएगा। यह नियम राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाली सभी परीक्षा में लागू होंगे। इसके तहत DSP रैंक के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। इसके अलावा बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा संशोधन विधेयक 2024 , बिहार नगर पालिका संशोधन विधायक 2024 सदन में लाया जाएगा।
वित्त मंत्री सीतारमण अपनी टीम के पहुंची संसद… कांग्रेस ने कहा- खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिलेगा
इधर केंद्र सरकार द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग ठुकराने के बाद विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीपीआई एम विधायक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग से संबंधित पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और कैंपस में नारेबाजी की। सीपीआई एम विधायकों ने कहा कि लंबे समय से बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग कर रहा है और कल केंद्र की सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने साफ मना कर दिया। नीतीश कुमार की जदयू केंद्र की सरकार में एक मजबूत दल है और अगर वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा सकते हैं तो नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सीपीआई एम विधायकों ने भाजपा की सरकार पर बिहार की जनता को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल में मिलना चाहिए ताकि बिहार का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि बिहार विशेष राज्य के मानकों को पूरा नहीं करती है। तो केंद्र की सरकार उन मानकों में बदलाव करे और फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे।