केंद्र सरकार जल्द ही बिहटा और पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करेगी। राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह के प्रश्न पर सरकार ने अपने उत्तर में यह जानकारी दी है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सदन को बताया कि उड़ान 5.0 के तहत, बिहटा और पूर्णिया हवाई अड्डों को जोड़ने वाले मार्गों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं, लेकिन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इन हवाई अड्डों का निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसलिए इन मार्गों के लिए बोलियां अवॉर्ड नहीं की गई हैं।
इन शहरों में भी है तैयारी
बिहार में आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ (कैमूर), भागलपुर, बिहार शरीफ, बिहटा, बीरपुर, बक्सर, छपरा, डेहरी आन-सोन (रोहतास), फारबिसगंज, हथुआ (गोपालगंज), जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सहरसा और वाल्मिकि नगर में हवाई पट्टियां/हवाई अड्डे उड़ान योजना के तहत असेवित हवाई अड्डों की सूची में हैं।
राज्य सरकार को देनी होगी जमीन
इन हवाई अड्डों के विकास और भविष्य में छोटे विमानों (2बी) के परिचालन के लिए हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को जमीन देनी होगी।