पटना और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम जारी था, लेकिन अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की एक टर्फ लाइन के कारण अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है.
हल्की बारिश से तापमान में गिरावट
इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. मंगलवार को पटना में हल्की बारिश हुई, जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई और 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
पूरे बिहार में बारिश के आसार
पटना ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में बारिश का दौर शुरू हो गया है. सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही पूर्णिया में भी झमाझम बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सावन के दूसरे हफ्ते में मानसून और ज्यादा सक्रिय होगा.
मुजफ्फरपुर में भी मौसम में बदलाव
दूसरे शहरों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में भी मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहां सुबह से शाम तक आसमान में कभी काले बादल छाए रहे तो कभी तेज धूप निकली. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई. दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगे कम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कमजोर मानसून के कारण 28 जुलाई तक ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है. आने वाले कुछ दिनों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.