शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पंजाब के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं करने पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने बजट को “सरकार बचाओ बजट” के रूप में तीखी आलोचना की है, और केंद्र पर इसे बिहार और आंध्र प्रदेश में एनडीए सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार करने का आरोप लगाया है। जबकि पूरे देश में किसानों, गरीबों और युवाओं की महत्वपूर्ण जरूरतों की उपेक्षा की जा रही है।
केन्द्रीय बजट में बिहार को मिली विशेष सहायता पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह लंगड़ी सरकार ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही यह बजट लाया है। उन्होंने कहा कि बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में ज्यादा पैसा दिया गया है ताकि मोदी सरकार की कुर्सी बची रहे। उन्होंने कहा कि बिहार और आंध्र प्रदेश के भरोसे ही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि यह ‘सरकार बचाओ बजट’ है। ऐसा लगता है जैसे कोई है ही नहीं।
‘नरेंद्र मोदी ने कुर्सी बचाने के लिए बिहार को दिया बजट में’
वे बाढ़ के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्होंने बाढ़ के लिए कुछ नहीं किया। पंजाब में सबसे ज्यादा बाढ़ आता है लेकिन इस परे ध्यान नहीं दिया गया। पंजाब किसानों से किए गए वादों के बावजूद उनके लिए कुछ नहीं है। पिछले 6 बजट से पंजाब पर ध्यान नहीं दिया गया है। पंजाब में आप सरकार से पहले कांग्रेस सत्ता में थी और उसने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। लेकिन कुछ नहीं किया गया। शिअद ही एकमात्र पार्टी है जो किसानों की आवाज उठा रही है।