बिहार में JDU MLC राधाचरण सेठ के खिलाफ ED ने बड़ा शिकंजा कसा है। बुधवार की शाम ईडी ने राधाचरण सेठ और उनके बिजनेस पार्टनर अशोक गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में MSD स्कूल और हिमाचल प्रदेश के मनाली में इंटर कॉन्टीनेंटल रिसॉर्ट शामिल है। ईडी की अपीलीय प्राधिकरण ने तमाम मामलों को सुनने के बाद संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया है।
इस रिजॉर्ट की कीमत 30 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। स्कूल के भवन और जमीन की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है। ईडी ने इनकी संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद राहत के लिए ईडी के अपीलीय प्राधिकार में अपील की गई थी, मगर वहां से भी राहत नहीं मिली।
बता दें कि ED ने अवैध खनन से जुड़ी राधाचरण साह की कंपनी ब्रॉडसन कमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड की 26.19 करोड़ की दो संपत्ति को जब्त किया है। ED ने अवैध खनन मामले में जांच करते हुए दावा किया था कि बालू की अवैध कमाई में एमएलसी का बेटा कन्हैया प्रसाद भी शामिल है।
इससे पहले ईडी ने एमएलसी राधाचरण सेठ को 13 सितंबर 2023 को आरा के उनके आवास से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने राधाचरण सेठ को 28 सितंबर 2023 तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि 16 सितंबर 2023 को ईडी ने राधाचरण को 6 दिनों के रिमांड पर भी ले लिया।