बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। पिछले दो दिनों से विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सही ढंग से नहीं चल पा रही है। लेकिन सरकार इसी बीच महत्वपूर्ण विधेयक पास करा रही है लेकिन जनता के सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने कल एंटी पेपर लीक विधेयक के साथ-साथ बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 और बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक 2024 पास कराया।
चौथे दिन गुरुवार को भी बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी और आज प्रश्न काल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अन्य से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री और प्रभारी मंत्री जवाब देंगे। प्रश्न काल के बाद शून्य काल में भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के सामने सवाल उठाएंगे। उसके बाद मध्यान आकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का सरकार के तरफ से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा।
JDU MLC राधाचरण सेठ पर ED की कार्रवाई जारी, मनाली में 30 करोड़ का रिजॉर्ट भी जब्त
दूसरे हाफ में सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार का प्रश्नों का उत्तर देगी। सरकार विनियोग विधेयक सदन से पास कराएगी। प्रथम अनुपूरक बजट 47512 करोड़ से अधिक का है। बिहार के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 जुलाई को राज्य विधानसभा में विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत व्यय को पूरा करने के लिए 47,512 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया किया था, जिसे आज सदन में पास कराने के लिए लाया जायेगा।