बिहार के प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूच आज जारी होगी। दूसरी सूची के अनुसार स्कूलों में नामांकन 30 जुलाई तक होगा। अब भी छात्रों के पास अपने विकल्प बदलने का मौका है और वे 30 जुलाई तक अपना विकल्प भी बदल सकते हैं। आपको बता दें कि इंटर में नामांकन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) के माध्यम से होता है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने https://www. ofssbihar.org पोर्टल पर नामांकन की व्यवस्था की है।
छात्र-छात्राओं को अपने यूजर आईडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा। बिहार के के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होना है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided