झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से तो जमानत मिल गई है। इसके बाद हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन को हटाकर खुद मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। नई सरकार का गठन हो गया। लेकिन हेमंत सोरेन की कानूनी मुश्किलें अभी तक बरकरार हैं। ईडी ने हेमंत सोरेन को जमानत देने के हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अब सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा। 29 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका की समीक्षा सुप्रीम कोर्ट करेगा। इसमें ईडी ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई 29 जुलाई को निर्धारित की जा सकती है। याचिका की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।