नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना हुई है। सतौवा पंचायत के मुखिया पति बलवीर यादव उर्फ बालू यादव का अपहरण कर हत्या कर दी गई। उनके शव को नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बलवीर यादव गिरियक बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आदमपुर हाइस्कूल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया। दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से आए बदमाशों ने बलवीर यादव को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
बाद में बदमाशों ने बलवीर यादव को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर मार्ग पर ले जाकर लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा किया। हालांकि, अपराधी मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गए।
कौन हैं आरोपी?
परिजनों ने नीतीश कुमार सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
क्या है हत्या का कारण?
हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।