पटना के पुनपुन में जदयू युवा नेता सौरभ पटेल की हत्याकांड ने एक बार फिर दोस्ती और विश्वास पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सौरभ पटेल की हत्या उसके करीबी दोस्तों ने ही रची थी।
जमीन के विवाद ने ली जान
पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ पटेल और उसके दोस्तों के बीच जमीन के कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। सौरभ पटेल जब जमीन के कारोबार में आया तो उसके दोस्तों को लगने लगा कि उनका कारोबार प्रभावित होगा। इसी कारण उन्होंने सौरभ पटेल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
सुपारी देकर कराई हत्या
पुलिस के मुताबिक, सौरभ पटेल के तीन दोस्तों ने मिलकर डोमनचक के रहने वाले पप्पू चंद्रवंशी को सुपारी दी थी। सुपारी की रकम 14 लाख रुपये तय की गई थी जिसमें से 7 लाख रुपये अग्रिम भुगतान भी किया गया था।
हत्या के बाद भी रहे दोस्तों की तरह
सौरभ पटेल की हत्या के बाद भी उसके दोस्तों ने उसके परिवार के साथ सहानुभूति दिखाई। उन्होंने सड़क जाम, कैंडल मार्च में भी हिस्सा लिया और पुलिस में भी सौरभ पटेल के परिवार वालों का साथ दिया।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सौरभ पटेल के तीन दोस्त अविनाश, दीपक और शशि रंजन भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और बाइक भी बरामद किया है।