राष्ट्रीय जनता दल ने 13 फरवरी, रविवार को एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने आज यह घोषणा की है। बताया जा रहा है कि 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी के साथ राजद ने आज 21 उम्मीदवारों को इस सूची में जगह दी है। साथ ही पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा के प्रत्याशियों की घोषणा भी एक-दो दिन के भीतर कर दी जाएगी।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-13-at-3.59.22-PM-2.jpeg)
अनंत सिंह ने मारी बाजी
पटना सीट पर MLC चुनाव के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार के बीच टक्कर चल रही थी लेकिन इस दावेदारी में अनंत सिंह ने बाजी मार ली और उनके खासम खास कार्तिकेय कुमार का टिकट फाइनल हो गया। बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी गई है।
इनसभी को राजद ने दिए टिकट
बता दें कि पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर और बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिकू यादव, नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव, रोहतास(कैमूर) से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांसु रंजन पांडेय, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव, पश्चिम चंपारण से सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा, मधेपुरा से डॉ. अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय, खगड़िया से मनोहर यादव भागलपुर, सीपीआई से संजय यादव को पार्टी ने टिकट दिया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-13-at-3.59.21-PM-3.jpeg)