जेपीएससी द्वारा सीडीपीओ (CDPO) के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा दो से चार अगस्त 2024 तक ली जायेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। दो अगस्त को पहली पाली सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि तीन अगस्त को पहली पाली में सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) तथा द्वितीय पाली (दोपहर दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक) सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी। चार अगस्त को पहली पाली में वैकल्पिक विषय (प्रथम पत्र) तथा द्वितीय पाली में वैकल्पिक विषय (द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी।
बिहार में सूखे के चलते किसानों को मिल रही है डीजल सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन
इस परीक्षा के सभी पत्रों में अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। एक भी पत्र में अनुपस्थित रहने पर मेधा सूची में उक्त अभ्यर्थी का नाम सम्मिलित नहीं किया जाएगा। झारखंड लोक सेवा आयोग ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया। आयोग इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजेगा। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बताते चलें कि आयोग ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को प्रकाशित किया था। इसमें कुल 1,590 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा 10 जून को आयोजित की गई थी।
हिंदी में न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य
मुख्य परीक्षा में हिंदी का 100 अंकों का पत्र क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे। इसमें 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के दोनों पत्र 100-100 अंकों के होंगे। अंतिम पत्र वैकल्पिक विषय का होगा।मुख्य परीक्षा के आवेदन में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण में से किन्हीं एक विषय का चयन करने के आधार पर ही उनका प्रवेश पत्र जारी होगा। वैकल्पिक विषय के दोनों पत्रों में प्रत्येक पत्र 200 अंकों का होगा।