प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमे एक पत्नी को पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर ऐसी सज़ा दी कि मानवता शर्मसार हो गया। बताया जा रहा है कि पत्नी को पहले पेड़ से बांधा गया फिर उसके मुंह पर कालिख पोत दी, जिसके बाद उसके बाल भी काट दिए गए। यह मामला हथिगवां थाना के कुढ़ा इब्राहिमपुर गांव का है जहां एक महिला पर अवैध संबंध के आरोप में पंचायत ने यह तालिबानी सज़ा सुनाया है। इस घटना के बाद पूरे गाँव में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही घटना में शामिल 15 लोगों को अरेस्ट किया है।
इस मामले मे पुलिस ने बताया कि महिला को ऐसी सजा देने वाले पंचायत के फरमान से गांव में तनाव फैल गया। महिला का अवैध संबंध गाँव के ही एक युवक लवकुश साथ होने का आरोप है । इसी कारण महिला को यह क्रूरतम सज़ा दी गयी। इस घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस ने पति हरिलाल समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय गांव पहुंचे जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।
बताते चलें कि पंचायत के दौरान ही मामला बिगड़ गया। दरअसल हथिगवां थाना क्षेत्र की रहने वाली उक्त महिला पर गांव के ही एक युवक लवकुश के प्रेम का आरोप है। विवाहिता महिला के तीन बच्चे भी हैं. उसका बड़ा बेटा 12 साल का है। वहीं महिला का पति हरिलाल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। पति को उसके पत्नी के लवकुश के साथ अवैध संबंध का शक हुआ था। बताया जाता है महिला और उसके प्रेमी को बात करते हुए पति ने पकड़ लिया था। इसके बाद प्रधान और ग्रामीणों के नेतृत्व में पंचायत हुई। जिसके बाद महिला के साथ ये अमानवीय घटना घटी।