झारखंड के बादामबू स्टेशन के समीप बुधवार तड़के एक भीषण रेल हादसा हुआ। हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया।
पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हृदय विदारक घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन योजना को अमल में लाया। बचाव दल और चिकित्सा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुट गया है। प्रभावित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने मुंबई, नागपुर, वर्धा, बसवल, बडनेरा और शेगाव जैसे प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर हेल्पलाइन नंबर 022 22 69 4040 है, जबकि नागपुर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7757912790 है।
ये ट्रेनें कैंसल
इस भीषण हादसे के कारण हावड़ा-कांटाबजी एक्सप्रेस (22861), खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस (08015 और 18019) तथा हावड़ा-बारबेल एक्सप्रेस (12021-12022) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18114), एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (18190) और हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस (18011) को क्रमशः राउरकेला, चक्रधरपुर और आद्रा स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
जांच के लिए कमिटी गठित
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में फंसे अधिकांश यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उन्हें बसों और अन्य परिवहन साधनों की व्यवस्था की गई है। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है