28 फरवरी को आने वाला बजट बिहार के लिए खुशखबरी लाएगी। साथ ही बिहार बजट में इस बार सभी जिलों के उन्नति के लिए काम करने की बात कही जा रही है।बिहार सरकार इस बार के बजट को लेकर काफी उत्सुक दिख रही है और इस क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) कल देर रात भागलपुर के जीरोमाइल पहुंचे। जहां उनका स्वागत मेयर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। हालांकि इसके बाद उप मुख्यमंत्री जिले के नाथनगर स्थित गोलदारपट्टी में अपने ससुराल थोड़ी देर के लिए व्यक्तिगत कार्यों से पहुंचे और वहां से रात में ही मुंगेर के लिए प्रस्थान कर गए।
स्वरोजगार का भी जिक्र
भागलपुर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आने वाले बिहार बजट से होने वाले लाभ के बारे में बाते साझा की। जिसमें उन्होंने स्वरोजगार का भी जिक्र किया। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बिहार में जो प्रतिबंध लगाये गए थे उसे अब हटा दिया गया है। बिहार की जनता से जो वादा किया गया था उसे बिहार सरकार जल्द ही पूरा करेंगी। बिहार का आगामी बजट बुनकरों को सहूलियत देगा और बिहार के विकास में सहयोग प्रदान करेंगा।