लोकसभा में बजट पर चर्चा जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार को मिले विशेष पैकेज पर अपनी राय रखी। उन्होंने सदन में एक्सप्रेस वे का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि अगर आप बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस वे दे रहे हैं केवल बिहार को खुश करने के लिए तो आप हमारे स्टेट के लिए कोई नया एक्सप्रेस वे क्यों नहीं दे रहे हैं?
अखिलेश यादव ने कहा बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेसवे बना रहे हैं तो आप यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को क्यों नहीं जोड़ दे रहे हैं। मैं तो कहूंगा आपसे केवल अगर आप 25 किलोमीटर और जोड़ देंगे, जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम रुक गया था तो दूसरे काम को अपना जो बताते हैं तो आप ये कह पाएंगे कि आपने दिल्ली से भागलपुर तक का एक्सप्रेसवे दिया है। आप बिहार की तरक्की के लिए एक्सप्रेस वे दे रहे हैं। हमारे स्टेट के लिए कोई नया एक्सप्रेस वे क्यों नहीं दे रहे हैं। बताइये कि यूपी को कोई एक्सप्रेस वे दिया हो। एक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना था, यूपी सरकार ने दिया, दिल्ली ने नहीं। प्रधानमंत्री उद्घाटन करके गए तो रिपेयर का पैसा कौन देगा?’
संसद में अखिलेश यादव का मोदी-योगी पर ज़बरदस्त तंज… कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि मैं ये नहीं कहना चाहता कि आपने दिया। मैं ये कह रहा हूं कि आप बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेसवे दे रहे हैं केवल बिहार के लोगों को खुश करने के लिए, मैं उससे सहमत हूं कि आप बिहार की तरक्की के लिए एक्सप्रेसवे दें। लेकिन पखनपुरा जो आपका गांव है, जहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे छूट गया था, वहां से क्यों नहीं जोड़ रहे हैं। आप हमारे स्टेट को नया एक्सप्रेसवे क्यों नहीं दे रहे हैं। आप बताइए आपने कोई एक्सप्रेसवे यूपी को दिया हो।