बिहार में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला पटना का है जहां साइबर बदमाशों ने जज, कारोबारी समेत 13 लोगों को अपना शिकार बनाया। इन अपराधियों ने महज कुछ दिनों में इन लोगों से कुल 36.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने आखिरकार साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर ठगी के मामले शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुए हैं। गर्दनीबाग निवासी श्रीशेंदु बैनर्जी को एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘इंडियन इक्विटी वेल्थ रूल्स इश्यु’ में जोड़ा गया। ग्रुप में शामिल लोगों ने श्रीशेंदु को शेयर ट्रेडिंग में पांच गुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। भरोसे में आकर श्रीशेंदु ने लाखों रुपये इन लोगों को दिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। उनके साथ 21.54 लाख रुपये की ठगी हुई है।
इसके अलावा, एक जज के साथ भी साइबर ठगी की घटना हुई। बदमाशों ने खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बताकर फर्नीचर बेचने का झांसा दिया। जज ने भरोसा करते हुए 1.10 लाख रुपये दे दिए, लेकिन फर्नीचर तो दूर की बात, पैसों का भी कोई पता नहीं चला।
एक अन्य मामला कंकड़बाग की प्रीति कुमारी का है। उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया, जिसमें खुद को प्रीति के रिश्तेदार का जानकार बताते हुए शख्स ने कहा कि वह सीआरपीएफ का जवान है और ट्रांसफर हो रहा है। उसने अपना सारा फर्नीचर एक लाख रुपये में बेचने की बात कही। विश्वास दिलाने के लिए उसने फर्नीचर लोड करते हुए ट्रक की फोटो भी भेजी। इसके बाद ट्रक के किराए के नाम पर 10 हजार रुपये देने के लिए एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही युवती के खाते से 1.50 लाख रुपये गायब हो गए।
इन घटनाओं के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।