रांची: घूसपैठ और डेमोग्रॉफी चेंज को लेकर मानसून सत्र की शुरुआत से ही बीजेपी नेताओं ने सदन को दहला रखा है। वहीं इस गंभीर मुद़दे पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधायकों के साथ सदन में ही धरने पर जमें है। इस बात को लेकर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने तंज कसा है और साथ ही साथ सदन में बीजेपी विधायक के धरने को नौटंकी बताया है। आगे इरफान ने कहा है कि लाहौर से उनके लिए बांग्लादेश होते हुए बिरयानी मंगवाएंगे। वहीं इस हो हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही को कल गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।
बता दें कि आज बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री से घोषणा पत्र पर जवाब की मांग को लेकर वेल में धरने पर बैठक गये। इस धरने को लेकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि बीजेपी के विधायकों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे का सदन में स्पष्ट जवाब नहीं देंगे, तब तक भाजपा विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी विधायक सदन में अभी भी धरने पर बैठे हैं। इस पर झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने तंज कसा है और सदन में बीजेपी विधायक के धरने को नौटंकी बता दिया।
वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि सभी विषयों पर मुख्यमंत्री को सदन के अंदर जवाब देना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इस सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा।
इस मुद्दे पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक सीएम इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, बीजेपी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा। बता दें फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सदन में मौजूद है, जबकि सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है




















