नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने बयान देते हुए कहा बिहार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अपने आप में एक बड़ा विषय है जिसमें बहुत काम करने का अभी आवश्यकता है। विभाग को लगता है कि जिस प्रकार अन्य राज्य बेहतर कर रहे हैं हम भी क्यों ना बेहतर परिणाम दिखाएं। नितिन नवीन ने कहा अन्य राज्यों में जहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में सफल प्रयोग हुए हैं उन सभी राज्यों के प्रतिनिधि को बुलाने की योजना बनाई गई है।
मांझी और चिराग दलित नेता फिर भी आरक्षण पर चुप… राजद विधायक ने कहा- तो पूरी रिजर्वेशन समाप्त हो जाएगी
कल पटना में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। देश के आठ बड़े राज्यों के प्रतिनिधि कल पटना में होने वाले कार्यक्रम में जुड़ने वाले हैं। मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक उत्तर प्रदेश हरियाणा और तमिलनाडु के प्रतिनिधि कल पटना में कार्यक्रम में शामिल होंगे। कई अलग देश की भी कंपनी कल पटना पहुंचेगी जिसमें जापान की 2 कंपनी, नीदरलैंड की कंपनी कार्यक्रम में शामिल होगी। टोटल 24 कंपनियां कल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
अशोक चौधरी बोले- रोड बनाने में AI तकनीक का होगा इस्तेमाल, तेजस्वी पुल और पुलिया में फर्क नहीं समझते
वहीं मंत्री नितिन नवीन ने बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 को लेकर कहा निगम के प्रतिनिधियों से मैने मुलाकात किया है। मैं हमेशा इस बात को मानता हूं कि हम किसी भी हाल में नगर निकाय के स्वायत्तता को कम नहीं होने देंगे। जो भी विषय सामने आया है सरकार उस पर सकारात्मक रूप से विचार कर रही है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा एक राज्य को पॉलिसी बनाने में राज्य को भी आगे बढ़कर काम करना पड़ता है, लेकिन बिना नगर निकाय और नगर पालिका के सपोर्ट के या बिना उनके सुझाव के कोई निर्णय हम नहीं लेंगे। जिन बिंदुओं पर उनके द्वारा ध्यान आकृष्ट करवाया गया है उस पर विभाग ने चर्चा किया है, बहुत ही जल्द निर्णय लिया जाएगा।