जमुई जिले में हुए हनी ट्रैप के जरिए दो व्यवसायियों के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। रवि चौधरी बांका जिले का रहने वाला है और उसका अपराध का नेटवर्क पूरे बिहार में फैला हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले सप्ताह जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में दो व्यवसायियों को हनी ट्रैप के जरिए फंसाकर अपहरण का प्रयास किया गया था। अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों को मछिंद्रा जाखराज बाबा मंदिर के पास बुलाया था और वहां से उन्हें अगवा करने का प्रयास किया था। हालांकि, ग्रामीणों की सतर्कता के कारण अपराधी पकड़े गए और पुलिस के हवाले कर दिए गए।
पटना में रची गई थी अपहरण की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे अपहरण की साजिश पटना के रेड वेलवेट होटल में रची गई थी। रवि चौधरी ने ही इस साजिश को अंजाम दिया था। उसने धर्मा पासवान को दोनों व्यवसायियों के बारे में जानकारी दी थी और अपहरण का पूरा प्लान बनाया था। धर्मा पासवान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
रवि चौधरी का आपराधिक रिकॉर्ड
रवि चौधरी पहले भी अपहरण के मामले में जेल जा चुका है। वर्ष 2022 में उसे जमुई से गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रवि चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि हालांकि अभी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।