ईरान: अपनी हत्या से ठीक पहले फिलिस्तीनी स्वतंत्रता संगठन हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ एक मंच पर। मौका था ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह का जहां भारत की ओर से पहुंचे थे नितिन गडकरी। बता दें कि इस इवेंट के कुछ ही घंटों के बाद तेहरान के एक होटल में हमास प्रमुख हनियेह की हत्या कर दी गई। इस हत्या में शामिल होने का आरोप इजरायल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ पर लगा है। मालूम हो कि इस हत्या के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर खानानी ने बुधवार को इजरायल पर निशाना साधते हुए कहा, “फिलिस्तीनी स्वतंत्रता संगठन हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह का खून कभी बर्बाद नहीं जाएगा। इसके प्रतिरोध की लड़ाई में ईरान-फिलिस्तीन संबंध और मजबूत होंगे।”
इस समारोह में हमास प्रमुख हनियेह के अलावा फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह इस्लामिक जिहाद के प्रमुख जियाद अल-नखलाह भी मौजूद थे। लेबनान के शिया सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के उप महासचिव नईम काशेम और यमन के हौथी विद्रोही समूह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम भी मौजूद थे। बता दें हाल ही में हनियेह ने इजरायल के साथ गाजा युद्धविराम वार्ता में कतर की मध्यस्थता में हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। वहीं हानियेह कतर की राजधानी दोहा से इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य गडकरी भारत के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। वहां विभिन्न देशों के राज्य नेता और सरकारी प्रतिनिधि भी मौजूद थे।