हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनीं गईं कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक दिन पहले उन्होंने लोकसभा में राहुल गांधी के परिवार पर बयान से सुर्खियां बटोरीं तो अब कंगना ने कहा है कि उन्हें होमोसेक्सुअल लोग पसंद हैं। पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग मैच के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में कंगना रनौन ने कहा कि “वह होमोसेक्शुअल लोगों को पसंद करती हैं। वे लोग जैसे हैं वैसे रह सकते हैं उन्हें खुद को बदलने की जरूरत नहीं है।” कंगना ने यह भी कहा है कि ” उनके कई दोस्त होमोसेक्शुअल हैं और वे जैसे हैं वैसे ही नाम कमा रहे हैं।”
कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि “तो बेसिकली वोक रिलेशनशिप होने के लिए एक पार्टनर को फीमेल रोल और दूसरे को मेल रोल प्ले करना जरूरी है। वे वही मेल-फीमेल का रोल निभाना पसंद करते हैं साथ ही सामान्य महिला को मसक्युलिन बनना और पुरुष को फेमनिजम के नाम पर जनाना बनना… अजीब है!! ईमानदारी से कहूं तो मुझे होमोसेक्सुअल लोग पसंद हैं। मेरे कुछ करीबी दोस्त होमोसेक्शुअल हैं और वे बेहद टैलेंटेड और बहुत काबिल हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें दूसरे स्वीकारें इसके लिए किसी की नकल करने की जरूरत है।”
अपनी इंस्टा स्टोरी में कंगना ने आगे लिखा है कि “उन्हें महिला या पुरुष की नकली कॉपी बनने की जरूरत नहीं। वे बेहद काबिल हैं, उन्हें वैसे ही सामने आना चाहिए जैसा ईश्वर ने उन्हें बनाया है। उन्हें अपने असली रूप से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए, उन्हें खुद को स्वीकारना चाहिए और हर क्षेत्र में चमक बिखेरने पर फोकस करना चाहिए। उन्हें घटिया या सेक्सुअल नहीं बनना चाहिए। उन्हें अपनी कम्युनिटी का मान रखना चाहिए। वे बेहतर के हकदार हैं और हमें उनके लिए सुरक्षित दुनिया बनानी चाहिए। वे जैसे हैं वैसे रह सकते हैं और बराबरी के मौके पा सकते हैं।”