लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ईडी वाले बयान पर बिहार की सियासत भी गरमा गयी है। बिहर के भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं। वो झूठ का नैरेटिव गढ़ते हैं। लेकिन राहुल गांधी को ये बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिये कि काठ की हाड़ी बार-बार नहीं चढ़ती है। राहुल के झूठ को लोग समझ चुके हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को ताकत दी है और राहुल गांधी उससे भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष के लोग भारत कमजोर देखना चाहते थे। लेकिन जनता ने भारत को मजबूत बना दिया। देश की जनता को जिन लोगों ने दुखी करने का प्रयास किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी जनता को ताकत दे दी। राहुल गांधी उस ताकत से भयभीत हो गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मांझी के बेटे संतोष सुमन बोले- हम चाहते हैं कि SC-ST का कोटा बढ़े
भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें डर क्यों लग रहा है? वे तो कहते हैं मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, पहले के काले कारनामें कुछ होंगे तो हो सकता है इसलिए उन्हें डर लग रहा हो। वे इस तरह की बात करके जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसी हो गई है। संसद के अंदर उनका हर एक बयान बाल सुलभ जैसा है। जो बयान निकल कर सामने आ रहे हैं, वह कहीं से भी अपोजिशन के नेता का बयान नहीं लगता है।
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया था। उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है। मंत्री, किसान युवा, श्रमिक सभी डरे हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें (भाजपा) मेरा चक्रव्यूह का भाषण पसंद नहीं आया। मुझे सूत्रों ने बताया है कि ईडी द्वारा छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।