नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में रविवार को सीबीआई का बड़ा एक्शन राजधानी पटना में देखने को मिला है। सीबीआई ने राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले मेडिकल छात्र संदीप कुमार को पटना में गिरफ्तार किया है। मामले में अभी तक सीबीआई ने नौ एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने संदीप को पटना सिविल कोर्ट की एक विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू के सामने पेश किया है, जहां सीबीआई ने संदीप के सात दिनों के रिमांड की मांग की, मगर कोर्ट ने केवल पांच दिनों का रिमांड दिया है।
संदीप ने भी किया नीट पेपर सॉल्व
बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप को नोटिस देकर पूछताछ के लिए पटना बुलाया था। सीबीआई की पूछताछ में संदीप ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। संदीप ने भी अन्य मेडिकल छात्रों के साथ हजारीबाग में 5 मई की परीक्षा से पहले नीट का प्रश्न पत्र सॉल्व किया था। इसी सॉल्व पेपर को संजीव मुखिया और रॉकी ने बिहार-झारखंड में अपने साथियों को भेजकर अभ्यर्थियों को रटाया था।
मेडिकल छात्र सीबीआई की रडार पर
अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया और रॉकी ने प्रश्न पत्र हल करवाने के लिए पटना एम्स, रांची रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हजारीबाग बुलाया था। सूत्रों के मुताबिक, कई और मेडिकल छात्र अभी भी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआई ने इससे पहले दो और छात्र अमित और अमन को भी गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि दोनों छात्र रॉकी के करीबी हैं। झारखंड का पूरा मैनेजमेंट अमित और अमन ही संभाल रहे थे। वहीं पटना का मैनेजमेंट चिंटू, नीतीश और अमित आनंद संभाल रहा था।
UGC NET परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, NTA 21 अगस्त से 4 सितंबर तक कराएगी परीक्षा
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के परीक्षा माफिया बलराम गुर्जर का संजीव मुखिया और रॉकी के साथ पुराना संबंध है। दोनों गिरोह पूर्व में भी एक साथ जालसाजी कर चुके हैं। ऐसी संभावना है कि बलराम गुर्जर की मदद से रॉकी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज के छात्रों से संपर्क साधा होगा। हालांकि, मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है और आने वाले दिनों कई और बड़ी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।