वक्फ बोर्ड (Waqf Board) संशोधन विधेयक बिल को लेकर बिहार में भी सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, संसद के मानसून सत्र में आज नरेंद्र मोदी सरकार एक बिल लेकर आ सकती है, जिसके जरिए वह वक्फ बोर्ड के अधिकारों में संशोधन करेगी। 2 अगस्त को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में 40 संशोधन किए और उसे मंजूरी दे दी है। वक्फ एक्ट में जो बदलाव लाने का प्रस्ताव है, अगर वे लागू हो जाते हैं तो वक्फ बोर्ड का स्वरूप और उसके अधिकारों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। उसकी शक्तियां काफी सीमित हो जाएंगी।
अब इसको लेकर भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए। जबकि पूरा समाप्त न कर इसमें संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड द्वारा पूरे देश में जमीन जिहाद चलाए जा रहा था।
वक्फ बोर्ड जिस जमीन को अपना कह देती थी वह उसका नहीं है, यह साबित करने में लोग परेशान हो जाते थे। कई जगहों पर बिहार में भी सरकारी जमीनों को वक्फ ने कब्जा कर लिया है। इस कानून से सरकार को अपनी जमीन मिल जाएगी और लोगों को भी अपनी जमीन मिल जाएगी जिस पर वक्फ ने कब्जा कर रखा है। विपक्ष भी यह चाहता है कि वक्फ बोर्ड का जो कानून आ रहा है वह बने।