हाजीपुर में बीती रात रविवार (04 अगस्त) को हाईटेंशन तार में डीजे सिस्टम के सटने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है। हादसे में घायल दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। यह पूरा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान भुगतान कर दिया गया है।
हाजीपुर : हाई टेंशन तार की चपेट में आई DJ गाड़ी… 9 कांवरियों की मौत
वहीं चिराग पासवान ने अपने एक्स हैंडल से लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में डीजे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने आगे लिखा कि देर रात से मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पतालों में उचित व्यवस्था कराई गई है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।